मानसून : गुजरात के कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट, 114 तहसील बारिश

-साबरकांठा के पोशिना में 2 इंच बारिश

अहमदाबाद, 28 जून (हि.स.)। मौसम विभाग ने राज्य में शुक्रवार को भारी बारिश की चेतावनी दी है। सौराष्ट्र के अधिकांश जिलों, उत्तर और मध्य गुजरात के जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार 10 जिलों में ऑरेज और 13 जिलों में येलो अलर्ट दिया गया है। शुक्रवार सुबह से अहमदाबाद, बनासकांठा जिले के थराद, दक्षिण गुजरात के सूरत समेत अन्य कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहा। शुक्रवार सुबह 6 बजे तक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य की कुल 250 तहसीलों में से 114 तहसील में बारिश हुई है। इसमें सर्वाधिक बारिश उत्तर गुजरात के साबरकांठा जिले की पोशिना में 2 इंच दर्ज किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को देवभूमि द्वारका, जामनगर, मोरबी, पोरबंदर, राजकोट, जूनागढ़, अमरेली, गिर सोमनाथ, सूरत और भरुच में भारी बारिश हो सकती है। विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं बनासकांठा, पाटण, सुरेन्द्रनगर, बोटाद, भावनगर, दीव, कच्छ, दाहोद, पंचमहाल, वडोदरा, छोटा उदेपुर, नर्मदा, नवसारी, वलसाड, दादरा नगर हवेली के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। यहां भी हल्की से लेकर मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

जोन के अनुसार बारिश का आंकड़ा

राज्य में अभी तक कुल औसत बारिश 60.52 मिलीमीटर (मिमी) हो चुकी है। यह राज्य की औसत बारिश का 6.85 फीसदी है। इसी तरह कच्छ जोन में अभी तक 61.6 मिमी बारिश हुई है जो कि 12.70 फीसदी है। उत्तर गुजरात में 26.25 मिमी बारिश हुई है, जो कि इस क्षेत्र में होने वाली कुल औसत बारिश का महज 3.60 फीसदी है। मध्य गुजरात में 48.39 मिमी (5.97 फीसदी), सौराष्ट्र में 69.85 मिमी (9.47 फीसदी), दक्षिण गुजरात में 60.52 मिमी (6.63 फीसदी) बारिश हुई है। इसके अलावा शुक्रवार सुबह 6 बजे पूरा हुए 24 घंटों के दौरान राज्य की 114 तहसीलों में बारिश हुई है। इसमें सबसे अधिक साबरकांठा जिले के पोशिना में 46 मिमी, दांतीवाडा में 42 मिमी, उमरगाम में 41 मिमी, भूज में 40 मिमी, नखत्राणा में 39 मिमी, भावनगर के महुवा में 39 मिमी, भावनगर में 33 मिमी, जेतपुर में 31 मिमी, वापी में 30 मिमी समेत राज्य के अन्य क्षेत्रों में 1 इंच के आसपास बारिश हुई है। शुक्रवार सुबह 10 बजे तक राज्य की 14 तहसीलों में बारिश हुई है। इसमें वलसाड की उमरगाम तहसील में 7 मिमी, बनासकांठा की लखाणी तहसील में 4 मिमी, अमरेली की सावरकुंडला तहसील में 4 मिमी, वलसाड की वापी में 3 मिमी, भावनगर के तलाजा में 2 मिमी, आणंद के खंभात में 2 मिमी, नवसारी में 2 मिमी समेत मेहसाणा, गांधीनगर, सुरेन्द्रनगर की चोटिला, भावनगर की घोघा, सूरत शहर, नवसारी की जलालपोर और वलसाड में 1-1 मिमी बारिश हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/संजीव

   

सम्बंधित खबर