लोकसभा चुनाव नतीजे पर बोलीं ममता, पीएम मोदी को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए

कोलकाता, 4 जून (हि.स.) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव के नतीजे पर पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नैतिक हार स्वीकार करते हुए तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि उन्होंने चुनाव में यह दावा करते हुए प्रचार किया था कि भाजपा 400 से अधिक सीटें जीतेगी। ममता ने कहा कि हकीकत यह है कि भाजपा अपने दम पर बहुमत हासिल करने में विफल रही।

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि वह यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगी कि मोदी केंद्र से सत्ता से बाहर हो जाएं और इंडी गठबंधन सत्ता में आए।

उन्होंने कहा कि उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी, जो टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव हैं, बुधवार को नई दिल्ली में इंडी गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे। हालांकि ममता बनर्जी ने अफसोस जताया कि उनकी पार्टी को अभी तक बैठक के बारे में सूचित नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, मैंने राहुल को बधाई मैसेज किया है, शायद वे व्यस्त थे। उन्होंने अभी तक हमसे संपर्क नहीं किया है, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे हमसे संपर्क करते हैं या नहीं।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/संजीव

   

सम्बंधित खबर