सोनभद्र : वोटिंग के दौरान पीठासीन अधिकारी की तबीयत बिगड़ी

सोनभद्र, 01जून (हि.स.)। घोरावल थाना क्षेत्र के नेवारी प्राथमिक विद्यालय पर तैनात पीठासीन अधिकारी की दोपहर में तेज गर्मी व उमस के कारण तबियत बिगड़ गई। उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया गया।

पुलिस के अनुसार, नेवारी प्राथमिक विद्यालय पर वोटिंग चल रही थी। दोपहर में अत्यधिक गर्मी व उमस के कारण पीठासीन अधिकारी शिव कुमार की तबीयत खराब हो गई। सुचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोरावल में भर्ती कराया है।

हिन्दुस्थान समाचार/पीयूष/दीपक/दिलीप

   

सम्बंधित खबर