कार्सियांग में पैराग्लाइडिंग शुरु

Uyy

सिलीगुड़ी, 01 जून (हि.स.)। कालिम्पोंग, दार्जिलिंग के बाद अब कर्सियांग में पैराग्लाइडिंग पर्यटकों के लिए शुरू हो रही है। इस सेवा का उद्घाटन शनिवार को किया गया। पर्यटकों के लिए पैराग्लाइडिंग की सुविधा अगले सप्ताह से शुरू कर दी जाएगी। कर्सियांग में अब तक एडवेंचर टूरिस्म पर्यटन की कोई व्यवस्था नहीं थी। यह पहली बार है जब पर्यटक कार्सियांग के रोहिणी से पैराग्लाइडिंग का आनंद ले सकते हैं।

इस दिन गोरखालैंड टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन (जीटीए) के मुख्य कार्यकारी अनित थापा ने पूरी तैयारी की समीक्षा की। उनके सामने पैराग्लाइडिंग का अभ्यास किया गया।

अनित ने कहा कि 'पर्वतीय पर्यटन में नए पंख जुड़े हैं। हम दो से तीन साल से कार्सियांग में इस सेवा को लॉन्च करने की कोशिश कर रहे थे। क्योंकि कुछ सुरक्षा के मुद्दे थे। सभी बाधाओं को पार करने के बाद अगले सप्ताह से पैराग्लाइडिंग पर्यटकों के लिए उपलब्ध हो जाएगी। जिससे पूरे पहाड़ में पर्यटन में सुधार होगा। अनित थापा ने कहा कि पहाड़ में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

   

सम्बंधित खबर