गुरुग्राम विवि के 42 पीजी पाठयक्रमों में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

-विद्यार्थी 5 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

गुरुग्राम, 2 जून (हि.स.)। गुरुग्राम विश्वविद्यालय में 42 पीजी पाठयक्रमों में 950 सीटों पर एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शैक्षणिक सत्र-2024-2025 के लिए विभिन्न पीजी कोर्सेज में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

पीजी कोर्सेज में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार के मुताबिक गुरुग्राम यूनिवर्सिटी द्वारा छात्रों के सुनहरे भविष्य के लिए समय एवं इंडस्ट्री के मांग के अनुरूप रोजगारपरक पाठयक्रम शुरू किए गए है। छात्र इन सभी पाठयक्रमों में 5 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर सूचना विवरणिका उपलब्ध है। दाखिला संबंधी किसी जानकारी के लिए विद्यार्थी सूचना विवरणिका की मदद ले सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

   

सम्बंधित खबर