आपसी विवाद में मजमा बनाकर हमला,अर्द्धनग्न कर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप

अररिया 02 जून (हि.स.)। फारबिसगंज थाना क्षेत्र के ट्रेनिंग स्कूल चौक,नूरानी जामा मस्जिद वार्ड संख्या 22 के रहने वाले 28 वर्षीय मो सदरे आलम पिता -मो.खुर्शीद आलम ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर बीती रात दस लोगों द्वारा मजमा बनाकर घर पर हमला कर देने का आरोप लगाया है।

अचानक हुए हमला और मारपीट में महिला सहित चार लोगों के घायल होने की बात कही गई है। साथ ही आवेदन में आरोपितों पर बहन को अर्द्ध नग्न कर दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगाया गया है।आवेदन में मो फिरोज,मो आफताब,मो आफकार आलम उर्फ डब्बू,ताहिरा खातून, नाहीदा प्रवीण,मुन्नी खातून,मो.नूर, नबेदुल,अल्तमश,मो. अंसार पर मजमा बनाकर लोहे का रॉड,तलवार,बंदूक के साथ हमला कर देने का आरोप लगाया है।

मारपीट में चार लोगों के घायल होने के बाद फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में देर रात इलाज कराने की बात कही।आवेदन में दुष्कर्म के प्रयास के साथ ही किस्त से उठाया गया 40 हजार रुपये छीन लेने का आरोप लगाया गया है।

फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने आवेदन मिलने की बात करते हुए जांच कर कार्रवाई की बात कही।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द

   

सम्बंधित खबर