किसानों ने एसडीएम कार्यालय के बहार मचाया हंगामा

आरएसपुरा। स्टेट समाचार 
 अंतिम छोर तक किसानों को सिचांई के लिए नहरी पानी ना मिलने और गांव बेगा में टूटी नहर की मरम्मत ना करने के विरोध में वीरवार को सीमांत किसानों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए रोष जताया।कांग्रेस व किसान नेता चौ मोहन सिंह कि अगुवाई में सीमांत किसानों ने सिचांई विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अंतिम छोर तक सिचांई पानी की मांग की।किसानों ने एसडीएम आरएसपुरा सीमा परिहार को भी अपनी समस्या से अवगत करवाया और अपील की वो सिचांई विभाग को इस संबंध में उचित निर्देश जारी करें। उन्होंने चेतावनी दी अगर इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई ना हुई तो किसान मुख्य मार्ग पर धरना प्रदर्शन करेंगे।किसान नेता चौ मोहन सिंह ने एसडीएम को किसानों की समस्या से अवगत करवाते हुए बताया कि पिछले साल सीमांत गांव बेगा में सीमांत गांव तक नहरी पानी पहुंचने वाली नहर टूट गई थी और अब तक विभाग ने इसकी मरम्मत सही नहीं करवाई,जिससे कि अंतिम छोर तक कई गांव के किसानों को नहरी पानी उपलब्ध हो सके।सिंह ने बताया कि पिछले साल भी किसानों ने छोर मचाया पर संबंधित विभाग ने कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि हर साल सिचांई विभाग की लापरवाही के चलते सीमा पर रहने वाले किसानों को सिचांई के लिए नहरी पानी उपलब्ध नहीं हो पाता है। उन्होंने कहा कि अब धान की पनीरी को सिंचाई के लिए नहरी पानी की जस्रत है और आगे आने वाले दिनों में किसानों ने धान की फसल लगानी है पर नहरी पानी अंतिम छोर तक ना के बराबर पहुंचता है। इसके कारण सीमांत किसान को हरी बार अपनी फसल के आसमान की ओर देखना पड़ता है। हालांकि अंतिम छोर तक नहर जाती है। पर पानी नहीं पहुंचता है। जिससे किसान परेशान है। पर संबंधित सिचांई विभाग का कोई ध्यान नहीं है। हर बार किसानों की समस्या को विभाग अनदेखा करता है।किसानों ने एसडीएम से गुहार लगाई की वो इसमें ध्यान दे और विभाग को जरूरी निर्देश जारी करें कि वो किसानों को समय रहते नहरी पानी उपलब्ध करवाए। किसानों ने चेतावनी दी की अगर उनकी समस्या पर प्रशासन ने ध्यान नही दिया तो वो आंदोलन करेंगे।एसडीएम आरएसपुरा सीमा परिहार ने किसानों को अश्वस्त किया कि वो जल्द ही विभाग अधिकारियों को उचित निर्देश जारी कर किसानों की समस्या का समाधान प्रशासन संभव करवाएंगा।

   

सम्बंधित खबर