विस्फोट में मृतकों के स्वजन को मिला 40-40 लाख मुआवजा

धमतरी, 2 जून (हि.स.)। 25 मई को बेमेतरा जिला के बेरला ब्लाक स्थित स्पेशल ब्लास्ट बारुद कंपनी में हुए भयानक विस्फोट से वहां कार्यरत कई मजदूरों के चिथड़े उड़ गए। सभी मजदूर आसपास के गांवों के थे। घटना में मृत मजदूरों के स्वजन को मुआवजा देने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने भीषण गर्मी व उमस के बीच आंदोलन किया। लगातार सात दिनों तक चले आंदोलन के बाद प्रत्येक मृतक परिवार को 40-40 लाख रुपये मुआवजा दिया गया। यह छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना की बड़ी उपलब्धि है। क्रान्ति सेना के अन्य मांगों के आधार पर न्यायिक जांच व प्रबंधन के ऊपर एफआईआर की गई है।

क्रान्ति सेना के बेमेतरा जिला अध्यक्ष नीलेश साहू ने बताया कि देश के अन्य राज्यों में क्षेत्र विशेष को ही उद्योगों के लिये आरक्षित किया जाता है, लेकिन छत्तीसगढ़ में कहीं भी उद्योग लगा लिया गया है। इसी के चलते कई घटनाएं सामने आ रही है। गांवों के बीच, खेती जमीन, गोठानों तथा घास जमीन पर स्थापित उद्योगों में प्रतिबंध लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न हो। छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के आंदोलन में शामिल सभी लोगों का आभार व्यक्त किया है। इस आंदोलन में धमतरी के छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना प्रमुख निखिलेश दीवान समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर