रोहतक: गाड़ी में पेट्रोल डलवाकर कार सवार युवकों ने सेल्समैन से छीनी स्वाइप मशीन

रोहतक, 2 जून (हि.स.)। रविवार को आईएमटी थाना के अंतर्गत गांव भालौठ रोड पर स्थित पेट्रोल पंप से एक कार में सवार युवक गाड़ी की टंकी फुल करवाकर सेल्समैन से स्वाइप मशीन छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार गांव फरमाना निवासी दिनेश ने बताया कि वह पेट्रोल पंप पर सेल्समैन की नौकरी करता है। शाम को एक कार में तीन युवक पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने के लिए आए और गाडी की टंकी फुल करवा ली। युवकों ने 3700 रूपये का तेल गाड़ी में डलवाया। सेल्समैन ने जब कार चालक से तेल के पैसे मांगे तो चालक ने कार्ड निकाल कर सेल्समैन को दे दिया और जब सेल्समैन ने वह कार्ड स्वाइप मशीन में डाला और चालक को कार्ड का पीन डालने के लिए स्वाइफ मशीन दी तभी कार चालक स्वाइफ मशीन लेकर वहां से फरार हो गया। दिनेश ने बताया कि कार में तीन युवक सवार थे। सेल्समैन ने घटना की सूचना तुंरत पंप मालिक व पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने इस संबंध में सेल्समैन की शिकायत पर अज्ञात कार सवार युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/संजीव

   

सम्बंधित खबर