अब फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वाली ट्रैवल एजेंसियों व एजेंटों की खैर नहीं, एसआईटी की नजर

देहरादून, 02 जून (हि.स.)। अब चारधाम यात्रा के लिए फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वाली ट्रैवल एजेंसियों व एजेंटों की खैर नहीं है। ऐसे फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वालों पर एसआईटी की नजर है, जो देश-दुनिया से उत्तराखंड आने वाले तीर्थयात्रियों को फर्जीवाड़े से बचाएगी। फर्जी रजिस्ट्रेशन प्रकरण में अब तक 41 अभियोग पंजीकृत किए जा चुके हैं और आठ अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने ऋषिकेश व विकासनगर थाना में चारधाम यात्रा के दौरान फर्जी रजिस्ट्रेशन के संबंध में पंजीकृत अभियोगों के शीघ्र निस्तारण के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में एसआईटी टीम का गठन किया है। साथ ही फर्जी रजिस्ट्रेशन को लेकर पंजीकृत अभियोगों की विवेचना एसआईटी के सुपुर्द कर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। चारधाम यात्रा के लिए अलग-अलग राज्यों से आए यात्रियों के फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वाली ट्रैवल एजेंसियां व एजेंटों के विरुद्ध अब तक 41 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं और आठ अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है। गठित एसआईटी टीम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून लोकजीत सिंह समेत क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश संदीप नेगी, उप निरीक्षक रविन्द्र नेगी, आदित्य सैनी व महिला उप निरीक्षक शालू धारीवाल, शिल्पा सैनी, हिमानी चौधरी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/सत्यवान/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर