हिसार : आब्जर्वर की मौजदूगी में हुई मतगणना स्टाफ का दूसरी रेंडमाइजेशन

मंगलवार सुबह 5 बजे होगी मतगणना स्टाफ की अंतिम रेंडमाइजेशन

हिसार, 3 जून (हि.स.)। लोकसभा चुनाव की 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए मतगणना स्टाफ के दूसरे रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया सोमवार को सामान्य चुनाव ऑब्जर्वर गोपाल चंद, अनुराग कौशल सिंह तथा मिगे कामकी की मौजदूगी में हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि नियमानुसार दूसरी रेंडमाइजेशन पूरी की गई है और विधानसभा क्षेत्र अलॉट कर दिए गए हैं। तीसरी व अंतिम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया मतगणना के दिन मंगलवार सुबह पांच बजे पूरी होगी। इससे पूर्व प्रथम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया नियमानुसार संपन्न की जा चुकी है।

प्रदीप दहिया ने बताया कि मतगणना स्टाफ की ट्रेनिंग का कार्य हो चुका है। इसके तहत सोमवार को लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में माइक्रो आब्जर्वर की रिहर्सल आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि महावीर स्टेडियम व पंचायत भवन में सातों विधानसभा की मतगणना के लिए अलग से प्रबंध किए गए हैं। मतगणना कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 4 जून को मतगणना को लेकर तैयारी पूरी है व स्टाफ की नियुक्ति कर दी गई है। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त नीरज, सभी विधानसभा क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, चुनाव तहसीलदार जगदीप मान व डीआईओ अखिलेश सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

   

सम्बंधित खबर