सोनीपत: नंबरदार की हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार, पुलिस रिमांड पर लिए

सोनीपत, 3 जून (हि.स.)। सोनीपत के गांव नैना तातारपुर के नंबरदार की हत्या के मामले में पुलिस ने सोमवार को तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं। गिरफ्तार आरोपी ईशवर, संजय व हिमांशु गांवद नैना तातारपुर जिला सोनीपत के रहने वाले हैं।

नैना तातारपुर निवासी अजमेर की शिकायत पर 2 जून को थाना मोहाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई करते हुए तीन आरोप गिरफ्तार किए हैं। अदालत में पेश कर इनको पुलिस रिमांड पर लिया गया है। नंबरदार सुभाष की हत्या को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

पूरानी रंजिश के मामले में नंबरदार की हत्या की गई। ईश्वर, हिमान्शु व हन्नी, नीलम, संजय व बे बी, बन्टी व बहन पर सुभाष को चोटे मारने, घायल करने का आरोप है लगाया गया। थाना मोहाना के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार नें अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में संलिप्त आरोपियो की खोजबीन करते हुए आरोपी ईशवर, संजय व हिमांशु गांव नैना तातारपुर जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है ।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

   

सम्बंधित खबर