दिनदहाड़े व्यवसायी की कार पर फायरिंग

बैरकपुर, 15 जून (हि.स.)। उत्तर 24 परगना जिला बेलघरिया में दिनदहाड़े एक व्यवसायी की कार पर फायरिंग की घटना हुई है। घटना शनिवार दोपहर दो बजे की है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अजय मंडल नाम के व्यवसायी बेलघरिया थाने के पास रथतला चौराहे के पास कार से जा रहे थे। उसी समय अचानक एक बाइक पर तीन युवक आए और उनकी कार पर लगातार आठ राउंड फायरिंग की और फरार हो गये । हमले में व्यवसायी बाल-बाल बच गए। घटना की खबर पाकर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। गाड़ी में गोलियों के कई निशान पाए गए हैं।

पीड़ित व्यवसायी अगरपाड़ा के रहने वाले हैं। उनका कार का शोरूम है। हमले के बाद उन्होंने दावा किया कि रंगदारी मांगने वाले कई दिनों से उनसे पैसे की मांग कर रहे थे। उन्होंने पैसा नहीं दिया, शायद इसी वजह से यह घटना हुई है।

खबर लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि गोली किसने चलाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है । हिन्दुस्थान समाचार/ गंगा

   

सम्बंधित खबर