सोनीपत: मतगणना केन्द्र में मीडिया सेंटर स्थापित: डॉ. मनोज कुमार

-मीडिया कर्मी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्राधिकार पत्र के आधार पर ही मीडिया सेंटर मेें कर सकेंगे प्रवेश

सोनीपत, 3 जून(हि. स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि जिला सोनीपत लोकसभा आम चुनाव के लिए मतगणना प्रक्रिया मंगलवार 4 जून को सुबह 8 बजे से बिट्स कॉलेज मोहाना में शुरू होगी। विधानसभा अनुसार बनाए गए प्रत्येक मतगणना केंद्र पर अधिकारियों के लिए एक संचार कक्ष बनाया गया है, जिसमें मेज, कुर्सी, टेलिफोन, फैक्स, प्रिंटर के साथ कम्प्यूटर और इंटरनेट की सुविधा होगी।

जबकि अधिकृत मीडियाकर्मियों के उपयोग के लिए मतगणना केंद्र में एलईडी, प्रिंटर के साथ कम्प्यूटर और इंटरनेट सुविधाओं के साथ एक मीडिया सेंटर स्थापित किया गया है। जहां राउंड वाईज मतगणना की सूचना मीडिया को उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि मतगणना केन्द्र के मीडिया सेंटर मेें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्राधिकार पत्र के आधार पर ही प्रवेश कर सकेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

   

सम्बंधित खबर