गुरुग्राम: मतगणना कर्मियों को अलॉट किए गए विधानसभा वार मतगणना केंद्र

-मतगणना कर्मियों की ड्यूटी के लिए रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया संपन्न

गुरुग्राम, 3 जून (हि.स.)। सोमवार को यहां लघु सचिवालय में मतगणना में ड्यूटी देने वाले कर्मचारियों के लिए विधानसभा अनुसार मतगणना की रेंडमाइजेशन का कार्य पूरा किया गया। लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में जनरल ऑब्जर्वर डॉ. दिलराज कौर व कॉउंटिंग ऑब्जर्वर एजाज सराफ की उपस्थिति में रेंडमाइजेशन की यह प्रक्रिया पूर्ण की गई। इस दौरान गुरुग्राम के जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव एवं एडीसी हितेश कुमार मीणा भी उपस्थित रहे।

गुडग़ांव संसदीय क्षेत्र के तहत गुरुग्राम जिला की चारों विधानसभा की मतगणना का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए यह कार्य किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने रेंडमाइजेशन से जुड़ी जानकारी सांझा करते हुए बताया कि इस रेंडमाइजेशन के तहत सभी कर्मचारियों को मतगणना के लिए विधानसभा अलॉट की गई है। इसके बाद 4 जून की सुबह रेंडमाइजेशन की तहत इन कर्मचारियों को टेबल अलॉट किए जाएंगे, ताकि मतगणना की प्रक्रिया संपन्न हो सके। गुडग़ांव लोकसभा के लिए जिला की सभी चार विधानसभाओं की मतगणना 4 जून को सुबह 8 बजे से सेक्टर-14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में संपन्न होगी। गुडग़ांव व बादशाहपुर विधानसभा के लिए दो-दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। सोहना व पटौदी विधानसभा के लिए एक-एक मतगणना केंद्र बनाया गया हैं। प्रत्येक मतगणना केंद्र में 16 टेबल लगाई गई है। जिसमें 14 टेबल कॉउंटिंग स्टाफ के लिए होंगी। प्रत्येक टेबल पर एक कॉउंटिंग माइक्रो ऑब्जर्वर, एक कॉउंटिंग सुपरवाइजर व एक कॉउंटिंग असिस्टेंट मौजूद रहेंगे। वहीं एक टेबल एआरओ व एक टेबल कॉउंटिंग ऑबजर्वर के लिए रहेंगी। इसके अतिरिक्त तीन टेबल रिजर्व रखी गई हैं। ईटीपीबीएस की कॉउंटिंग के लिए 25 टेबल लगाई गई हैं। मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। इस मौके पर जिला परिषद के सीईओ जगनिवास, पटौदी के एसडीएम होशियार सिंह, मानेसर के एसडीएम दर्शन यादव, डीआईओ विभु कपूर, निर्वाचन तहसीलदार राजेन्द्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

   

सम्बंधित खबर