अहमद नगर जिले में नवनिर्वाचित सांसद नीलेश लंके के पीए पर जानलेवा हमला

मुंबई, 06 जून (हि.स.)। अहमदनगर जिले के पारनेर में गुरुवार को अज्ञात लोगों ने नवनिर्वाचित सांसद नीलेश लंके के पीए राहुल झावरे पर जानलेवा हमला कर दिया और उनकी गाड़ी तोड़ दी गई। घायल झावरे का इलाज जिला अस्पताल में हो रहा है। पारनेर में तनाव फैलने के बाद इलाके में भारी मात्रा में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

नवनिर्वाचित सांसद राहुल झावरे गुरुवार को अपनी गाड़ी से पारनेर बस डिपो के पास से गुजर रहे थे। उसी समय अज्ञात लोगों ने राहुल झावरे की गाड़ी रोककर उन पर हमला किया और फरार हो गए। इसके बाद नीलेश लंके ने पारनेर पुलिस स्टेशन का घेराव किया। पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत

   

सम्बंधित खबर