पुलिस ने 35 हजार के इनामी बंटी गुर्जर को मुठभेड में दबोचा

धौलपुर, 3 जून (हि.स.)। धौलपुर जिला पुलिस ने सोमवार को एक बडी कार्यवाही में कुख्यात बदमाश बंटी गुर्जर को एक मुठभेड में धर दबोचा। मुठभेड में पैर में गोली लगने से घायल हुए बंटी गुर्जर को उपचार के लिए धौलपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दस्यु लुक्का गेंग के सक्रिय सदस्य बंटी की गिरफ्तारी पर पुलिस की ओर से 35 हजार रुपए का इनाम घोषित है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक रायफल तथा कारतूस बरामद किए हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने बताया कि धौलपुर पुलिस की सायबर सेल री पडताल में सोमवार को इनामी बदमाश बंटी गुर्जर की लोकेशन पुलिस थाना सोने का गुर्जा के कुदिन्ना इलाके में ट्रेस हुई। इस सूचना पर सोने का गुर्जा थाना पुलिस,डीएसटी तथा क्यूआरटी टीम ने सोमवार सुबह बाबू महाराज के मंदिर इलाके में बदमाश बंटी गुर्जर की घेराबंदी की। पुलिस को आता देखकर बंटी गुर्जर ने पुलिस पर पांच फायर किए। जबाब में पुलिस की ओर से भी 7 राउंड फायर किए गए। इस दौरान बंटी गुर्जर के पैर में गोली लगी तथा पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा। जिले के सोने का गुर्जा थाना इलाके के गज्जीपुरा निवासी बंटी गुर्जर की गिरफ्तारी पर 35 हजार रुपए का इनाम घोषित है। बंटी के पैर में गोली लगने के बाद में पुलिस टीम ने उसे धौलपुर जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बदमाश बंटी गुर्जर के कब्जे से एक रायफल 315 बोर मय 11 कारतूस 315 बोर जिन्दा बरामद किए गए हैं। इनामी बदमाश बंटी गुर्जर के विरुद्व विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन संगीन मामले दर्ज हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर