अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देने वाली महिला गिरफ्तार

कोटद्वार, 12 जून (हि. स. )। अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर साढ़े तीन लाख रुपये ठगने के मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है।

कोतवाली कोटद्वार के प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि चार मई को स्थानीय एक व्यक्ति ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी वीडियो एडिट कर अश्लील वीडियो बनाई और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर उससे करीब साढ़े तीन लाख रुपये ठग लिए। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की। जांच में एक महिला की संलिप्तता सामने आने पर पुलिस ने उसे हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। युवती गुरुदासपुर, पंजाब की रहने वाली है और हाल में बिलासपुर, हरियाणा में रह रही थी।

पुलिस के मुताबिक युवती लोगों से पहले बात करती थी, उसके बाद सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करती थी।

हिन्दुस्थान समाचार/ विक्रम/सत्यवान/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर