दिव्यांग किशोर को लात मारने वाला दरोगा निलंबित

बिजनौर, 03 जून (हि.स.)। एक दिव्यांग किशोर को लात मारने की सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लिया है। उन्होंने बढ़ापुर थाना में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया है।

उन्होंने बताया कि रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बढ़ापुर थाना में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रमोद कुमार अपने निजी वाहन से उतरे हैं। वाहन से उतरने और चलने के अंदाज से जाहिर हो रहा है कि वह नशे में हैं। दरोगा सड़क किनारे चबूतरे पर बैठे बुजुर्ग और दिव्यांग किशोर के साथ गाली-गलौच करते हैं। उन्हें वहां से भगाते हैं। इतना ही नहीं, दिव्यांग किशोर को दरोगा ने लात मार कर वहां से भगाया, जिसका वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की बयान बाजी शुरू हो गयी।

पुलिस की छवि धूमिल होने पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच सीओ नगीना से कराई। सीओ की रिपोर्ट के बाद पुलिस अधीक्षक ने दरोगा प्रमोद कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया ।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेन्द्र/दीपक/सियाराम

   

सम्बंधित खबर