विश्व साइकलिंग दिवस पर साइकिलिस्टों ने 41 किलोमीटर तक चलाया साइकिल जागरूकता अभियान चलाया

कृषि महाविद्यालय में साइकिलिंग की टीम

पूर्णिया, 3 मई (हि. स.)। पूर्णिया जिला साइकलिंग एसोसिएशन की ओर से विश्व साइकलिंग दिवस के अवसर पर आज पूरे शहर से लेकर गांव के इलाकों तक भ्रमण कर साइकिल चलाने का जागरूकता अभियान चलाया गया। इस यात्रा में साइकलिंग एसोसिएशन के सदस्य, स्पोर्ट्समैन,लड़के एवं लड़कियों ने हिस्सा लिया।

इस अभियान के चलाये जाने का उदेश्य रहा कि लोग साइकिल चलाकर स्वस्थ रहें तथा पर्यावरण को स्वच्छ रखने में मदद करें। साइकिलिंग कर ईंधन की बचत करें प्रकृति को स्वस्थ रखें। पूर्णिया साइकलिंग एसोसिएशन लगातार कई वर्षों से यह जागरूकता अभियान को जारी रखकर पर्यावरण एवं स्वास्थ्य के लिए नए-नए कृतिमान रच कर अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है।यह साइकिल यात्रा पूर्णिया के आस्था मंदिर से निकलकर पंचमुखी मंदिर, रामबाग, सिटी होते हुए पूर्णिया कृषि महाविद्यालय पहुंची। पूर्णिया कृषि महाविद्यालय में महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉक्टर पारस पंकज कुमार तथा अनिल कुमार एवं कई छात्रों ने मिलकर साइकिलिस्टों का स्वागत किया तथा वहां भी साइकलिंग की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा

   

सम्बंधित खबर