शांतिकुंज ने अग्निकांड पीड़ितों में बांटी राहत सामग्री

हरिद्वार, 03 जून (हि.स.)। उत्तरकाशी जिला के मोरी तहसील के सालरा गांव में कुछ दिन पूर्व हुए भीषण अग्निकांड से अनेक घर जलकर भस्म हो गये थे। पीड़ित परिवार अपने जीवनयापन को लेकर काफी परेशान हैं। ऐसे में शांतिकुंज की आपदा प्रबंधन टीम ने 22 अग्निकांड पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की है।

पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं शैलदीदी ने कहा कि हमारी संवेदना पीड़ित परिवारों के साथ है। हमारे गुरुवर ने जो सेवा का सूत्र दिया है, उसे शांतिकुंज नियमित रूप से करता आ रहा है। युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य ने पीड़ितों की सेवा को पुण्यदायी कार्य कहा है। उन्होंने बताया कि शांतिकुंज की आपदा प्रबंधन टीम ने 22 अग्निकांड पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की। राहत सामग्री में कंबल, तिरपाल, महिलाओं-पुरुषों एवं बच्चों के कपड़े तथा कच्चा राशन, बर्तन किट आदि शामिल था। साथ ही सभी पीड़ित परिवारों को भोजन के पैकेट भी दिये गये।

शांतिकुंज की राहत टीम में मंगलसिंह गढ़वाल, कृष्णा अमृते, पुन्नूलाल, नरेन्द्र गिरि आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/सत्यवान/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर