ट्रक ने स्कूटी सवार नर्सिंग की छात्रा मारी टक्कर

जगदलपुर, 4 जून (हि.स.)। जिले के परपा थाना क्षेत्र अंर्तगत मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के पास आज मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रक ने नर्सिंग की छात्रा हेमलता बघेल को अपने चपेट में ले लिया, इस दुर्घटना में छात्रा को चोट आई है।

परपा पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार के लिए मेकाॅज में भर्ती करवाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हेमलता बघेल उम्र 18 वर्ष मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के पीछे स्थित बोधनी देवी नर्सिंग कालेज में सेकेंड ईयर की छात्रा है। मंगलवार की सुबह अपनी स्कूटी से नर्सिंग कॉलेज जा रही थी। इसी दौरान केशलूर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने हेमलता को अपने चपेट में ले लिया।इस दुर्घटना में हेमलता को हाथ, पैर में चोट आई है। पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है, घायल को परपा की पैट्रोलिंग वाहन से मेकाॅज अस्पताल पहुंचाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/केशव

-----------------

   

सम्बंधित खबर