ट्रेन से कटकर युवक की मौत

मुर्शिदाबाद, 08 जून (हि.स.)। रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। घटना शनिवार सुबह महेन्द्रपुर इलाके की है। मृतक का नाम जॉनी शेख (30) है। वह मुर्शिदाबाद जिले के सुती थाना अंतर्गत इंग्लिश साहापाड़ा का निवासी था। इस घटना से महेन्द्रपुर इलाके में हड़कंप मच गया।

घटना की सूचना सुती थाने की पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जंगीपुर महकमा अस्पताल भेज दिया और घटना की जांच में जुटी है।

प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि युवक अचानक जंगीपुर जाने वाली ट्रेन के सामने आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हिन्दुस्थान समाचार/ गंगा

   

सम्बंधित खबर