सुलतानपुर में सपा उम्मीदवार राम भुआल 43 हजार से चुनाव जीते

SP candidate Ram Bhual won the election in Sultanpur by 43 thousand votes.SP candidate Ram Bhual won the election in Sultanpur by 43 thousand votes.SP candidate Ram Bhual won the election in Sultanpur by 43 thousand votes.SP candidate Ram Bhual won the election in Sultanpur by 43 thousand votes.SP candidate Ram Bhual won the election in Sultanpur by 43 thousand votes.

सुलतानपुर, 04 जून (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में सुलतानपुर से सपा उम्मीदवार राम भुआल निषाद ने भाजपा की उम्मीदवार मेनका गांधी को हराया है। सपा उम्मीदवार को 4, 44, 330 वोट मिले हैं जबकि मेनका गांधी के पक्ष में 4,01,156 मत पड़े। सपा उम्मीदवार ने मेनका को 43,174 वोटों से हराया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने मंगलवार की शाम सपा उम्मीदवार राम भुआल निषाद को जीत का प्रमाण पत्र दिया। सपा प्रत्याशी की जीत पर पूर्व विधायक अनूप संडा के आवास पर ढोल नगाड़े बजाकर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया।

पूर्व विधायक और राष्ट्रीय प्रवक्ता अनूप संडा ने अपने यहां की जनता और समर्थकों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि हमारे समर्थक काउंटिंग के समय एक जगह जमे रहे। इस जीत का श्रेय यहां की जनता और पूरे कार्यकर्ताओं को जाता है। इस दौरान लोकसभा प्रभारी व पूर्व एमएलसी रामवृक्ष सिंह यादव, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शकील अहमद, पूर्व विधायक अरुण वर्मा के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर/दीपक/दिलीप

   

सम्बंधित खबर