जगदलपुर : क्रीड़ा परिसर में प्रवेश हेतु 20 जून तक आवेदन पत्र आमंत्रित

जगदलपुर, 5 जून (हि.स.)। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित बालक क्रीडा परिसर धरमपुरा में 38, कन्या क्रीड़ा परिसर धरमपुरा में 40 तथा कन्या क्रीड़ा परिसर भानपुरी में 24 रिक्त सीटों पर नवीन शिक्षा सत्र 2024-25 के तहत प्रवेश के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित है। अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के कक्षा 6 वीं से 12 में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं जिनकी आयु 11 वर्ष से 18 वर्ष के मध्य हो 20 जून तक आवेदन पत्र प्रेषित कर सकते हैं। उक्त तिथि के पश्चात आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं होगा।

प्राप्त आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी पश्चात प्रवेश हेतु टेस्ट देना अनिवार्य है। जिसका प्रत्येक टेस्ट 10 अंक का होगा। कुल 100 अंकों के टेस्ट में प्रत्येक छात्र-छात्राओं को प्रत्येक टेस्ट में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। छात्र-छात्राओं की चयन सूची मेरिट के आधार पर जारी होगा। राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करने वाले छात्र-छात्राओं को प्राथमिकता के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। 21 से 27 जून तक प्रातः 7 बजे से 12 बजे तक टेस्ट बालक क्रीड़ा परिसर धरमपुरा में आयोजित किया जाएगा। चयनित छात्र-छात्राओं की सूची 30 जून तक बालक क्रीड़ा परिसर धरमपुरा में चस्पा होगा। चयनित छात्र-छात्राओं को उपरोक्तानुसार छात्रावास में हॉस्टल मासिक शिष्यवृत्ति एवं पोषण आहार, स्पोटर्स किट्स, विशेष कोचिंग एवं अन्य सुविधाएं आदि निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर