पर्यावरण-गोरक्षा के लिए संतो व श्रीमद् भागवत आचार्यों का सम्मेलन दस जून को

जयपुर, 5 जून (हि.स.)। ठिकाना गोविंद देवजी मंदिर में पर्यावरण-गोरक्षा के लिए संतों व श्रीमद्भागवत आचार्य विद्वानों का सम्मेलन दस जून को संस्कृत शिक्षा-पंचायती राज्य मंत्री मदन दिलावर के संरक्षण में सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

इस श्रीमद् भागवताचार्य सम्मेलन में श्रीमद्भागवत एवं शिव महापुराण,नानी बाई का मायरा आदि अनेक कथा वाचकों व प्रवचन कर्ताओं का शिक्षा मंत्री मदन दिलावर व गोविंद देवजी मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी, त्रिवेणी धाम के संत राम रिछपाल दास महाराज व संतों द्वारा सम्मान किया जाएगा। इस सम्मेलन में श्रीमद् भागवत का मूल पाठ करने वाले आचार्य भी शामिल हो सकेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

   

सम्बंधित खबर