बच्चों के विवाद में दबंगों ने पूर्व प्रधान को मारी गोली,इलाज के दौरान मौत

जौनपुर, 06 जून (हि.स.)।सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के इनामीपुर ग्राम पंचायत के राजस्व गाँव रामीपुर में स्थित एक दुकान के पास बुधवार की रात बच्चों के विवाद को लेकर एक पक्ष के मनबढ़ों ने पूर्व प्रधान मुकेश तिवारी को गोली मार दी। मुकेश तिवारी के बाएं हाथ व पेट में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में स्वजनों की मदद से उन्हें बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।जहां हालत गंभीर देखते हुए डाक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। वहां से गंभीर हालत में उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था। गुरुवार को पूर्व प्रधान की इलाज के दौरान मौत हो गई।इस मामले में पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

वहीं बुधवार को जिला अस्पताल पहुंचने पर गोली लगने से घायल सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि मंगलवार की शाम को बच्चों को लेकर विवाद हुआ था जिस कारण आज मुझे तीन लोगों ने गोली मारी है पंकज तिवारी,भगवान तिवारी शिशु तिवारी तीनों लोग थे।।इस मामले में घटनास्थल पर छानबीन करने पहुंचे क्षेत्राधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि कल शाम को बच्चों को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें दो परिवार सत्य प्रकाश तिवारी व दीपक तिवारी उर्फ़ भगवान तिवारी के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई थी। इस दौरान दीपक तिवारी ने मुकेश तिवारी पर गोली चला दी, गोली लगने के बाद तुरंत बदलापुर में प्राथमिक उपचार कराया गया, उनकी स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां से बेहतर इलाज हेतु वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था जहां गुरुवार को इलाज के दौरान पूर्व प्रधान मुकेश तिवारी की मौत हो गई।एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि परिवारजनों के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर तीन नामजद लोगो पंकज तिवारी, भगवान तिवारी, शिशु तिवारी, को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/सियाराम

   

सम्बंधित खबर