जींद : सफीदों विधानसभा में भाजपा व कांग्रेस में रही कड़ी टक्कर

जींद, 6 जून (हि.स.)। सोनीपत लोकसभा सीट पर चुनाव में सफीदों विधानसभा क्षेत्र में इस बार कांटे की टक्कर रही। कड़े मुकाबले में कड़ी भाजपा प्रत्याशी आगे तो कभी कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी आगे रहे। कई बार तो वोटों का फांसला बिल्कुल सिमटता सा दिखाई पड़ा। आखिरकार कड़े मुकाबले के बीच भाजपा प्रत्याशी मोहनलाल बड़ौली अपने विरोधी प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी से 5331 वोटों से बाजी मार ले गए। हालांकि वर्ष 2019 के लोकसभा ख्चुनावों के मुकाबले इस बार मुकाबले में भाजपा ने काफी कम लीड़ प्राप्त की है।

क्योंकि वर्ष 2019 में भाजपा प्रत्याशी रमेश कौशिक ने करीब 46 हजार वोटों से सफीदों विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की थी। इस मुकाबले को भाजपा के पक्ष में करने में सफीदों मंडी व शहर सहित खंड के चार गांवों मुआना, सिंघाना, खेड़ा खेमावती व पाजु कलां की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सतपाल ब्रह्मचारी को सफीदों शहर-मंडी ने 6278, गांव मुआना ने सतपाल ब्रह्मचारी को 2149, गांव खेड़ा खेमावती ने 2262, गांव सिंघाना ने 1255 व पाजू कलां ने 1291 वोटों से लीड देते हुए हराने का काम किया। वहीं ओवरआल बात करें तो सफीदों शहर सहित बीजेपी को 36 स्थानों व कांग्रेस को 37 स्थानों पर बढ़ मिली।

कांग्रेस प्रत्म्याशी को कहां-कहां से कितनी मिली लीड

कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी को रोहढ़ गांव से 731 वोट, आफताफगढ़ गांव से 375 वोट, मलिकपुर गांव से 603 वोट, गांव निमनाबाद से 723 वोट, भुसलाना गांव से 80 वोट, खातला गांव से 24 वोट, धर्मगढ़ गांव से 152 वोट, पाजू खुर्द से 462 वोट, रामपुरा से 167 वोट, टीटोखेड़ी गांव से 92 वोट, सिल्लाखेड़ी गांव से 358 वोट, छाप्पर गांव से 296 वोट, बुढ़ाखेड़ा गांव से 147 वोट, खरकगादिया गांव से 231 वोट, मोहम्मदखेड़ा गांव से 224 वोट, माण्डी खुर्द गांव से 488 वोट, होशियार गांव से 173 वोट, खरकड़ा गांव से 273 वोट, कुरड़ गांव से 316 वोट, हाट गांव से 342 वोट, कलावती गांव से 24 वोट, कालवा गांव से 458 वोट, भुरायण गांव से 232 वोट, बस्ती पिल्लूखेड़ा से 101 वोट, पिल्लूखेड़ा गांव से 511 वोट, धडौली गांव से 704 वोट, गांगोली गांव से 2550 वोट, खरकगागर गांव से 480 वोट, हाडवा गांव से 725 वोट, रामनगर गांव से 629 वोट, हरिगढ़ गांव से 359 वोट, बागडू कलां गांव से 519 वोट, बागडू खुर्द गांव से 308 वोट, भागखेड़ा गांव से 994 वोट, भिड़ताना गांव से 538 वोट, लुदाना गांव से 314 वोट, भंभेवा गांव से 663 वोटों की लीड़ प्राप्त हुई।

भाजपा प्रत्म्याशी को कहां-कहां से कितनी मिली लीड

अगर भाजपा प्रत्याशी मोहनलाल बड़ौली की बात की जाए तो उनको सफीदों शहर व मंडी के अलावा सफीदों खण्ड के अनेक गांवों से अच्छी लीड़ प्राप्त हुई और वे कांग्रेस प्रत्याशी से आगे निकल गए। भाजपा प्रत्याशी को उपमंडल के सबसे बड़े गांव मुआना से 2149 वोट, डिडवाड़ा गांव से 501 वोट, बसीनी गांव से 33 वोट, बडौद गांव से 50 वोट, साहनपुर गांव से 124 वोट, सिंघाना गांव से 1255 वोट, पाजू कलां गांव से 1291 वोट, खेड़ा खेमावती गांव से 2262 वोट, सफीदों शहर व मंडी से 6278 वोट, टोड़ी खेड़ी गांव से 431 वोट, अंटा गांव से 432 वोट, करसिंधू गांव से 92 वोट, बहादुरपुर गांव से 38 वोट, सिंघपुरा गांव से 363 वोट, रत्ताखेड़ा गांव से 400 वोट, बहादुरगढ़ गांव से 636 वोट, जयपुर गांव से 8 वोट, बेरीखेड़ा गांव से 29 वोट, रिटौली गांव से 331 वोट, आलनजोगी खेड़ा गांव से 140 वोट, ढाठरथ गांव से 310 वोट, बानियाखेड़ा गांव से 677 वोट, जामनी गांव से 415 वोट, रजाना कलां गांव से 157 वोट, रजाना खुर्द गांव से 52 वोट, मलार गांव से 360 वोट, रोझला गांव से 27 वोट, कारखाना गांव से 633 वोट, बिटानी गांव से 435 वोट, अमरावली खेड़ा गांव से 91 वोट, ऐंचरा खुर्द गांव से 311 वोट, सरफाबाद गांव से 209 वोट, ऐंचरा कलां गांव से 62 वोट, सिवानामाल गांव से 232 वोट, मौरखी गांव से 818 वोट, मालसरी खेड़ा गांव से 36 वोटों से लीड प्राप्त की।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र

   

सम्बंधित खबर