Hiranagar Terrorist attack : हीरानगर में आतंकियों का हमला, एक की मौत

Breaking : मंगलवार शाम को कठुआ जिला के हीरानगर में एक आतंकियों ने तीन लोगों पर हमला किया जिसमें एक की मौत हो गयी और दो घायल हैं। सूत्रों के हवाले से यह पता चला हैं कि हमले के बाद तीनों को जीएमसी कठुआ में रेफर कर दिया गया है जिसमें से एक की मौत और दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। भारतीय सेना के द्वारा तलाशी अभियान जारी है।  

   

सम्बंधित खबर