खूंटी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स और डालसा ने खूंटी में दो स्थानों में की पेयजल की व्यवस्था

खूंटी, 6 जून (हि.स.)। खूंटी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को शहर के दो प्रमुख स्थानों भगतसिंह चौक और नेताजी चौक में राहगीरों के लिए शुद्ध पेयजल का स्टॉल लगाया गया।

डालसा सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर और चैम्बर सचिव मुकेश जायसवाल ने भगत सिंह चौक में संयुक्त रूप से फ़ीता काट कर पेयजल काउंटर का शुभारंभ किया। मौके पर डालसा सचिव ने कहा कि इस भीषण गर्मी में राहगीरों को शुद्ध पेयजल के लिए परेशानी न हो, इसलिए खूंटी चैम्बर से मिलकर इस पेयजल स्टॉल की शुरूआत की गई है। चैम्बर सचिव ने कहा कि भीषण गर्मी में प्यासे को पानी पिलाने से आत्मिक शांति मिलती है।

उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिल सके, ऐसा प्रयास खूंटी चैम्बर द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर चैम्बर के कोषाध्यक्ष अनूप साहू , कार्यकारी सदस्य विश्वजीत देवघरिया, दीपक सिंह, दिलीप कर, शशांक कुमार, राजकुमार जायसवाल, अमित जैन, खूंटी चैम्बर के पूर्व उपाध्यक्ष प्रशांत भगत ,खूंटी कोर्ट के देवराज भगत, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

   

सम्बंधित खबर