लोकसभा चुनाव सकुशल बीतने पर कमिश्नर ने मातहत अफसरों को दी बधाई

- मंडलायुक्त ने वाराणसी में गतिमान विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति को लेकर की बैठक

वाराणसी, 06 जून (हि.स.)। लोकसभा चुनाव सकुशल सम्पन्न होने के बाद वाराणसी परिक्षेत्र के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने शहर में चल रहे विकास कार्यों को लेकर गुरुवार को समीक्षा बैठक बुलाई। बैठक में कमिश्नर ने चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न होने पर मातहत अफसरों को बधाई देकर कहा कि तेज़ी से सभी सड़कों के कार्य अब पूरे करायें, सड़क चौड़ीकरण के कार्यों में मुआवज़े संबंधित प्रकरण का निस्तारण प्राथमिकता पर कराए। 15 दिनों में डिवाइडरों में उपजाऊ मिट्टी डाल कर वर्षा होते ही उसमें छायादार पौधों का रोपण करवाए। सेतु निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि नए प्रस्तावित परियोजनाओं के प्रस्ताव शासन से जल्दी पास कराने के प्रयास किए जाएं। रामनगर में निर्माणाधीन पीएसी बैरक के समस्त निर्माण कार्य जुलाई माह के अंत तक पूर्ण कराये। नमो घाट पर कार्य के संदर्भ में यह निर्देशित किया कि रैंप, टॉयलेट, एप्रोच रोड तथा नमस्ते स्कल्पचर के फ़िनिशिंग आदि समेत समस्त निर्माण कार्य जून माह के अंत तक पूर्ण करा ले। स्मार्ट सिटी के गतिमान 61 पार्कों के पुनर्विकास कार्य के संदर्भ में यह निर्देशित किया कि सभी निर्माण कार्य नगर निगम से समन्वय स्थापित कर किया जाए। जिससे भविष्य में हस्तान्तरण की प्रक्रिया सुनियोजित हो सके। बिजली विभाग एवं जल संस्थान को निर्देशित किया कि कंट्रोल रूम के माध्यम से दैनिक रूप से आ रही शिकायतों का निस्तारण उसी दिन किया जाना सुनिश्चित करें। किसी प्रकार की फ़ॉल्ट आदि की स्थिति में सोशल मीडिया आदि के माध्यम से उसकी सूचना प्रसारित की जाए। नगर निगम के अफसरों को निर्देश दिया कि शहर के सभी क्षेत्रों में विशेषकर गंगा घाटों पर तथा पर्यटन की दृष्टि से प्रमुख क्षेत्रों में सफ़ाई व्यवस्था सुदृढ़ की जाए। संबंधित अधिकारी नियमित रूप से प्रातः 06 बजे से 08 बजे तक स्थलीय निरीक्षण करें। बैठक में जिलाधिकारी एस राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, लोक निर्माण विभाग, जल निगम, नगर निगम, राजकीय निर्माण निगम, स्मार्ट सिटी एवं अन्य विभागों के अफसर उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर/प्रभात

   

सम्बंधित खबर