भारी मात्रा में गांजा बरामद

शोणितपुर (असम), 07 जून (हि.स.)। शोणितपुर जिलांतर्गत रंगापारा रेलवे पुलिस ने एक तलाशी अभियान चलाते हुए 38 किलो 200 ग्राम गांजा जब्त किया है।

रेलवे पुलिस ने आज बताया है कि रंगापारा रेलवे पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब रंगापारा रेलवे पुलिस ने रंगिया-मुरकोंगसेलेक पैसेंजर ट्रेन पर तलाशी अभियान चलाया। अभियान के दौरान ट्रेन से 38 किलो 200 ग्राम प्रतिबंधित गांजा जब्त किया गया।

गांजे की कीमत 82 हजार रुपये आंकी गयी है। गांजा को तस्कर ने रंगिया-मुरकोंगसेलेक पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बों में सीटों के नीचे छुपा दिया था। हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

रेलवे पुलिस ने बताया कि चालू वर्ष के जनवरी माह से रंगापारा रेलवे पुलिस ट्रेनों में छापेमारी अभियान चलाते हुए करीब 32 लाख रुपए मूल्य के 3 क्विंटल 28 किलो गांजा जब्त करने में सफल रही है। रेलवे पुलिस इस संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/अरविंद

   

सम्बंधित खबर