रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, छानबीन में जुटी पुलिस

पोस्टमार्टम हाउस के बाहर खड़े परिजन

भागलपुर, 07 जून (हि.स.)। जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत बहादुरपुर रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार को एक युवक का शव बरामद हुआ है। घटना के बाबत बताया जा रहा है कि गुरुवार को ही मृतक शिवम अपने परिवार के साथ काठमांडू से अपने घर आया था। इसके बाद बीते शाम किसी काम से शिवम अपने घर से निकला। जब रात तक वह वापस नहीं आया तो परिजन के द्वारा उसकी काफी खोजबीन की गई। आज सुबह पता चला कि एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ है। इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

मृतक के फूफा सोनू कुमार ने बताया कि घटना का कारण स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। हालांकि किसी से उसकी कोई दुश्मनी भी नहीं थी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

/चंदा

   

सम्बंधित खबर