खाटू श्याम के तिलक व विशेष सेवा पूजा के कारण दस जून को पूरे दिन बंद रहेंगे मंदिर के पट

जयपुर, 7 जून (हि.स.)। सीकर के खाटू बाबा का दरबार 10 जून को दिनभर बंद रहेगा। उनके तिलक व विशेष सेवा पूजा के कारण पट को बंद रखने का ऐलान किया गया है। नौ जून की रात 10 बजे से ही आम लोगों के दर्शन पर पाबंदी लगा दी जाएगी। इसके बाद करीब 20 घंटे बाद ही मंदिर के दर्शन आमजन कर सकेंगे। इस दौरान बाबा श्याम की विशेष पूजा और तिलक की जाएगी।

विशेष पूजा 10 जून को शाम तक खत्म हो जाएगी। इसके बाद शाम के पांच बजे से आम लोगों के लिए पट खोल दिए जाएंगे व भक्तगण बाबा श्याम के दर्शन कर सकेंगे। खाटू नरेश की एक दिन में पांच बार आरती होती है। इस साल 2024 में मंदिर कमेटी द्वारा बाबा श्याम की आरती का ग्रीष्मकालीन समय इस प्रकार है। मंगला आरती- सुबह 4:30 बजे, श्रृंगार आरती- सुबह 7:00 बजे, भोग आरती- दोपहरः 12:30 बजे, संध्या आरती- शामः 7:30 बजे, शयन आरती- रात्रिः 10:00 बजे है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

   

सम्बंधित खबर