वन विभाग इस बार मुरादाबाद जिले में लगाएगा 1.75 लाख पौधे

वन विभाग इस बार मुरादाबाद जिले में लगाएगा 1.75 लाख पौधेवन विभाग इस बार मुरादाबाद जिले में लगाएगा 1.75 लाख पौधेवन विभाग इस बार मुरादाबाद जिले में लगाएगा 1.75 लाख पौधेवन विभाग इस बार मुरादाबाद जिले में लगाएगा 1.75 लाख पौधेवन विभाग इस बार मुरादाबाद जिले में लगाएगा 1.75 लाख पौधेवन विभाग इस बार मुरादाबाद जिले में लगाएगा 1.75 लाख पौधे

- प्रथम चरण में नगर निगम की नर्सरी द्वारा 50 लाख पौधे रोपित करने के लिए तैयार

मुरादाबाद, 7 जून (हि.स.)। वन विभाग मुरादाबाद जनपद में 1.75 लाख पौधे लगाएगा। इसको लेकर वन विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रथम चरण में नगर निगम की नर्सरी द्वारा 50 लाख पौधे रोपित करने के लिए तैयार कर लिए गए हैं।

शुक्रवार को जिला वन अधिकारी सूरज कुमार ने बताया कि वर्ष 2023 में वन विभाग ने 2.31 लाख पौधे और अन्य विभाग ने 20.51 लाख पौधे, 2022 में वन विभाग ने 3.77 लाख पौधे और अन्य विभाग ने 20.34 लाख पौधे, 2021 में वन विभाग ने 2.93 लाख पौधे और अन्य विभाग ने 19.76 लाख पौधे लगाए थे। इस बार वन विभाग जिले में 1.75 लाख पौधे लगाएगा। जबकि अन्य विभाग 30 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य पूरी करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम

   

सम्बंधित खबर