मोरान में अभाविप का 'शैक्षिक साहस और प्रेरणादायक कार्यक्रम' 18 जून को

डिब्रूगढ़ (असम), 13 जून (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की पहल से डिब्रूगढ़ जिले के मोरान में 'शैक्षिक साहस और प्रेरणादायक कार्यक्रम' 18 जून को आयोजित किया जाएगा। अभाविप के चराइदेव ज़िलांतर्गत मोरान नगर शाखा की पहल पर और वृहत्तर मोरान के लोगों के सहयोग से शैक्षिक साहस और प्रेरणा प्रोत्साहन नामक यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि वृहत्तर क्षेत्र के हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले लगभग 700 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम मोरान कॉलेज के परिसर में आयोजित होगा। इस अवसर पर अभाविप के असम राज्य सचिव हेरोल्ड मोहन और असम के प्रेरणादायक वक्ता और पत्रकार, अधिवक्ता दीपक शर्मा और चराइदेव जिला समन्वयक रूपम कुमार गोगोई उपस्थित रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/समीप/अरविंद/सुनील

   

सम्बंधित खबर