ढाई करोड़ की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कार सीज

मीरजापुर, 07 जून (हि.स.)। जनपद की एसओजी, सर्विलांस एवं अदलहाट पुलिस की संयुक्त टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से ढाई करोड़ की हेरोइन बरामद हुई है। तस्करी में प्रयुक्त चार पहिया वाहन को सीज किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि टीम ने वेदांता हॉस्पिटल के सामने ग्राम रसूलागंज चौराहे से एक कार को रोककर तलाशी ली। कार सवार युवकों के पास से कुल पांच सौ ग्राम अवैध हेरोइन बरामद किया है।

पुलिस ने जिन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचान बिहार राज्य के रहने वाले मोहम्मद शराफत, साबिर कलंदर उर्फ एसकेटी के रूप में हुई है। पूछताछ में बताया कि वे मोहनिया बिहार से हिरोइन को अवैध रूप से वाराणसी व आसपास के अन्य जनपदों में मांग के अनुसार सप्लाई करते हैं। आज भी सप्लाई के लिए आ रहे थे, तभी पकड़ लिए गये। अदलहाट थाना में दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपितों को जेल भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दीपक/मोहित

   

सम्बंधित खबर