संदिग्ध परिस्थितियों में पीआरडी जवान की मौत

हमीरपुर,17 जून (हि.स.)। जरिया थाना अंतर्गत इटैलिया बाजा गांव में सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों के चलते पीआरडी के जवान की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि लू लगने से पीआरडी जवान की मौत हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

जानकारी के अनुसार राठ क्षेत्र के जरिया थाना अंतर्गत इटैलिया बाजा गांव का निवासी प्रदीप कुमार(40) पुत्र रामआसरे जो कि चिकासी थाना में ड्यूटी करता था। जिसकी घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

मृतक के परिजनों ने बताया कि चिकासी थाने में ड्यूटी करने के दौरान लू लगने से प्रदीप कुमार की हालत बिगड़ गई थी। जिसके बाद आज सुबह घर पर उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक प्रदीप कुमार पीआरडी विभाग में तैनात था। जो कि अपने पीछे पत्नी रजनी के अलावा पुत्र जिगर(14) और पुत्री परी(9) को रोता बिलखता हुआ छोड़ गया है।

इस मामले में जरिया थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है तथा मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश

   

सम्बंधित खबर