हिरासत में ली गई एक महिला से 23 लाख रुपये से अधिक की चोरी की गई धनराशि बरामद

श्रीनगर, 08 जून (हि.स.)। श्रीनगर पुलिस ने हिरासत में ली गई एक महिला से 23 लाख रुपये से अधिक की चोरी की गई धनराशि बरामद की है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया।

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि श्रीनगर पुलिस ने आरोपी नुसरत निसार पत्नी निसार अहमद कुचाय निवासी बारसू अवंतीपोरा से 23,46,000 रुपये की चोरी की गई धनराशि बरामद की है।

उन्होंने कहा कि मामला एफआईआर संख्या 69/2024 धारा 454,380 आईपीसी के तहत पुलिस थाना सदर में पंजीकृत है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि आगे की जांच जारी है। आगे की जानकारी का इंतजार है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान

   

सम्बंधित खबर