अज्ञात वाहन ने ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड को राैंदा, मौत

जालौन, 08 जून (हि.स.)। साइकिल से शनिवार को ड्यूटी जा रहे एक होमगार्ड के जवान को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार लल्लूराम निषाद(45) पुत्र कालीदीन मूल निवासी डढी कानपुर देहात हाल निवासी चौरासी गुम्बद के समीप कालपी होमगार्ड में तैनात था। वह शनिवार की सुबह साईकिल से ड्यूटी पर मुंशिफ न्यायालय के लिये जा रहा था,जैसे ही वह चौरासी गुम्बद के पहले पेट्रोल पम्प के समीप हाइवे पर पहुंचा,वैसे ही पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह हाइवे पर गिर गया और वाहन उसे रौंदता हुआ निकल गया। इस हादसे में उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/विशाल/राजेश

   

सम्बंधित खबर