कॉलेज के दो छात्रों की सड़क हादसे में मौत

जोरहाट (असम), 08 जून (हि.स.)। नगालैंड के सांकी में असम के दो छात्रों की मौत हो गई। पुलिस ने आज बताया कि दोनों छात्रों की सड़क हादसे में उस समय मौत हुई जब स्कूटी (एएस-04एबी-9974) के साथ दोनों छात्र करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गये।

मृतक छात्रों की पहचान आकाश ग्वाला और द्विपज्योति गोगोई के रूप में हुई है। दोनों अपने तीन अन्य साथियों के साथ सांकी के पास गए। ये सभी टियोक चंद्रकमल बेजबरुवा कॉलेज के छात्र थे।

नगालैंड पुलिस टियोक पुलिस से संपर्क कर चुकी है। दोनों छात्रों के शव आज उनके घर लाया जाएगा। आकाश ग्वाला शिवसागर जिले के जांजी के बामुनगांव का रहने वाला था। द्विपज्योति गोगोई का घर टियोक के तमुलीचुकी में है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर