ट्रक के साथ विदेशी सिगरेट जब्त, दो गिरफ्तार

Two caught with foreign cigarettes in truck

कछार (असम), 08 जून (हि.स.)। ट्रक पर विदेशी सिगरेट लेकर जा रहे दो लोगों को सिगरेट और ट्रक के साथ गिरफ्तार किया गया है। कछार पुलिस द्वारा आज दी गई जानकारी के अनुसार मिजोरम से आ रहे एक ट्रक (यूपी-78-डीएन-3901) को लैलापुर में रोका गया। तलाशी के दौरान विदेश निर्मित सिगरेट से भरे 50 कार्टून बरामद किए गए।

गवाहों की मौजूदगी में सिगरेट ले जा रहे वाहन समेत सिगरेट जब्त कर लिया गया। आरोपितों की पहचान साकिर खान (31) और राहुल कुमार (24) के रूप में हुई है। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है। आगे की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर