एनडीआरएफ की पहली बटालियन ने किया विमान दुर्घटना पर बचाव का मॉक ड्रिल

गुवाहाटी, 16 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की प्रथम बटालियन ने शुक्रवार को चांनडूबी में विमान दुर्घटना के दौरान बचाव और राहत कार्याें को लेकर एक मॉक ड्रिल किया।

भारतीय विमानन प्राधिकरण एलजीबीआई हवाई अड्डा, गुवाहाटी की ओर से आयोजित समस्त हितधारकों की आपातकालीन तैयारियों का परीक्षण करने के लिए विमान दुर्घटना को लेकर खोज और बचाव अभ्यास (सारेक्स-2024) किया गया। यात्री विमान दुर्घटना के मॉक ड्रिल के अभ्यास के लिए एक मध्यम आकार के विमान मॉडल का उपयोग किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान गुवाहाटी के एलजीबीआई हवाई अड्डे पर पहुंचने से ठीक पहले चानडूबी क्षेत्र के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई।

पूर्वोत्तर क्षेत्र के पहले मॉक में प्रथम बटालियन एनडीआरएफ के कुशल बचावकर्मियों ने बटालियन के कमांडेंट एचपीएस कंडारी की देखरेख में मॉक ड्रिल हुआ और सभी ने अपनी जिम्मेदारियों को शानदार ढंग से निभाया। पूरे अभ्यास के दौरान हवाई अड्डे के अधिकारियों के साथ-साथ सभी हितधारकों और दर्शकों ने एनडीआरएफ की भूमिका की सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद/सुनील

   

सम्बंधित खबर