स्मैक तस्कर गिरफ्तार, 102 ग्राम स्मैक बरामद

हरिद्वार, 8 जून (हि.स.)। नगर कोतवाली पुलिस और एनडीटीएफ की संयुक्त टीम ने इंडस्ट्रियल एरिया बिजली घर के पास से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 102 ग्राम स्मैक बरामद की गई है।

जानकारी के मुताबिक नगर कोतवाली पुलिस व एनडीटीएफ को स्मैक की तस्करी होने की सूचना मिली थी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने रियासुद्दीन पुत्र अलाउद्दीन निवासी बांगरगंज हुसैन बाग, बरेली उत्तर प्रदेश को इंडस्ट्रियल एरिया बिजली घर के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से 102 ग्राम स्मैक बरामद की हुई। पूछताछ में उसने बताया कि वह बरेली से सस्ते दामों में स्मैक खरीदकर हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में बेचता है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर