बुरूक्क इंडिया पशु चिकित्सा की टीम घोड़े-खच्चरों की कर रही निशुल्क जांच

गुप्तकाशी, 08 जून (हि.स.)। केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर संचालित होने वाले घोड़े-खच्चरों के लिए गौरीकुंड में निशुल्क जांच की जा रही है। धाम के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में बुरूक्क इंडिया पशु चिकित्सा की टीम घोड़े-खच्चरों की निशुल्क जांच कर उनका इलाज कर रही है। अब तक लाखों धोड़े-खच्चरों की जांच करने के साथ इलाज का कार्य बुरूक्क चिकित्सकों की टीम द्वारा किया गया है।

बुरूक्क इंडिया पशु चिकित्सा के डॉक्टर पंकज गुप्ता ने बताया कि केदारनाथ धाम के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड से ही बाबा केदारनाथ की यात्रा शुरू होती है। यहीं से कई श्रद्धालु घोड़े-खच्चरों पर सवार होते हैं। उन्होंने कहा कि बरूक्क इंडिया पशु चिकित्सा द्वारा गौरीकुंड में घोड़े-खच्चरों की निशुल्क जांच और इलाज के लिए शिविर लगाया गया है। शिविर में घोड़े-खच्चरों की जांच की रही है। साथ ही जिस भी घोड़े-खच्चर की तबियत खराब हो रही है तो बुरूक्क इंडिया पशु चिकित्सा के चिकित्सकों द्वारा उन घोड़े-खच्चरों की जांच करके उन्हें निशुल्क दवाइयां दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अब तक उनकी टीम ने बाबा केदारनाथ धाम में लाखों घोड़े-खच्चरों की जांच कर इलाज किया है। उन्होंने कहा कि यह शिविर आगे भी जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/बिपिन सेमवाल/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर