स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप फोर अकादमिक एक्सीलेंस छात्रवृति के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 25 जून तक

जयपुर, 19 जून (हि.स.)। देश-विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों में अध्ययन के लिए छात्र-छात्राओं से स्वामी ''स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप फोर अकादमिक एक्सीलेंस'' के तहत छात्रवृति के लिए विद्यार्थी अब 25 जून तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन की वार्षिक आय 8 लाख रूपये प्रति वर्ष से कम (ई-1 श्रेणी) होनी आवश्यक है।

इसके लिए https://hte.rajasthan.gov.in/online-scholarship पोर्टल पर आवेदन किये जा सकते हैं। कॉलेज शिक्षा विभाग के आयुक्त पुखराज सैन ने बताया कि इस योजना में राज्य के मेधावी विद्यार्थियों को देश-विदेश के विभिन्न प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों और संस्थानो में अध्ययन के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी और पोस्ट डॉक्टरल कोर्सेज के लिए चयनित किया जाता है। जिन छात्र-छात्राओं ने अर्हता परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं वे इस छात्रवृति के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ई-2 श्रेणी के लिए वार्षिक आय 8 से 25 लाख प्रतिवर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके लिए आवेदन 26 जून से 31 जुलाई तक किये जा सकते हैं इसी प्रकार ई-3 श्रेणी (वार्षिक आय 25 लाख से अधिक प्रति वर्ष) के लिए आवेदन 16 नवम्बर से 15 जनवरी 2025 तक किये जा सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/इंदु/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर