पश्चिम रेलवे के चर्चगेट एवं मुंबई सेंट्रल स्टेशनों के बीच पांच घंटे का जम्बो ब्लॉक

मुंबई, 8 जून, (हि. स.)। पश्चिम रेलवे द्वारा रेलपथ, सिगनलिंग तथा ऊपरी उपस्करों के रख-रखाव के लिए रविवार, 9 जून 2024 को चर्चगेट एवं मुंबई सेंट्रल (लोकल) स्टेशनों के बीच 10.35 बजे से 15.35 बजे तक अप एवं डाउन फास्ट लाइनों पर 5 घंटे का जम्बो ब्लॉक लिया जायेगा। पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क विभाग से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ब्लॉक अवधि के दौरान फास्ट लाइन की सभी ट्रेनों को चर्चगेट एवं मुंबई सेंट्रल (लोकल) स्टेशनों के बीच धीमी लाइनों पर चलाया जायेगा। इस ब्लॉक के कारण अप एवं डाउन दिशा की कुछ उपनगरीय ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इसके कारण, कुछ अप और डाउन उपनगरीय ट्रेनें निरस्त रहेंगी तथा कुछ चर्चगेट ट्रेनों को बांद्रा, दादर स्टेशनों पर शॉर्ट टर्मिनेट, रिवर्स किया जाएगा। इस ब्लॉक की विस्तृत जानकारी संबंधित स्टेशन मास्टरों के पास उपलब्ध है।

हिन्दुस्थान समाचार

   

सम्बंधित खबर