नहर में डूबे पांच किशोर, एक की मौत, दो की तलाश जारी

फिरोजाबाद, 09 जून (हि.स.)। थाना जसराना क्षेत्र अन्तर्गत रविवार को कलश विसर्जन के दौरान नहाते समय पांच किशोर खड़ीत नहर में डूब गए। दो किशोरों को ग्रामीणों ने बचा लिया,जबकि तीन किशोर डूब गए। इनमें एक की मौत हो गई। जबकि दो की तलाश जारी है।

एटा जिले के रिजोर थाना क्षेत्र के घुमरिया गांव में मनवीर के घर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया था। कथा के समापन पर सौ से अधिक ग्रामीण पुरुष एवं महिलाएं ट्रैक्टरों में भरकर रविवार को थाना जसराना क्षेत्र के खड़ीत नहर पहुंचे थे। यहां कलश विसर्जन का कार्यक्रम किया गया। इस दौरान साथ आए दिलीप (15) पुत्र सुखबीर सिंह, सचिन (17) पुत्र राजवीर सिंह, लव कुमार उर्फ राहुल (17) पुत्र सत्येंद्र सिंह के साथ हरेंद्र (16) पुत्र लालता प्रसाद एवं एक अन्य किशोर अचानक डूबने लगे। किशोरों को डूबता देख ग्रामीणों में चीख पुकार मच गई। आनन-फानन में हरेंद्र एवं एक अन्य का बचा लिया गया। जबकि लव, सचिन एवं दिलीप नहर में डूब गए। जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मौके पर गोताखोरों को बुलाकर इनकी तलाश शुरू कर दी गई। गोताखोरों ने सचिन को नहर से निकालकर सीएचसी भेजा,जहां मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इधर पुलिस एवं प्रशासन की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए गुस्साए ग्रामीणों ने एटा-शिकोहाबाद मार्ग पर अवरोध डालकर जाम लगा दिया। जाम लगने से वाहनों की दोनों ओर लंबी-लंबी कतारें लग गई। जाम की सूचना मिलने पर एसडीएम सत्येंद्र सिंह एवं सीओ सिरसागंज अरुण कुमार जसराना के साथ थाना एका एवं फरिहा के पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया। समाचार लिखे जाने तक डूबे हुए दोनों किशोरों की तलाश की जा रही थी।

हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/राजेश

   

सम्बंधित खबर