पूसीरे चलाएगी कामाख्या और आनंद विहार के बीच स्पेशल ट्रेन

गुवाहाटी, 13 फरवरी (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमा रेल (पूसीरे) ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए कामाख्या और आनंद विहार के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। स्पेशल ट्रेन संख्या 02525 (कामाख्या- आनंद विहार) और ट्रेन संख्या 02526 (आनंद विहार- कामाख्या) इस वर्ष जुलाई माह तक 24 ट्रिपों के लिए चलेगी।

पूसीरे के सीपीआरओ सब्यसाची डे ने मंगलवार को बताया है कि ट्रेन संख्या 02525 (कामाख्या- आनंद विहार) 16 फरवरी से 26 जुलाई तक प्रति शुक्रवार को कामाख्या जंक्शन से 22.45 बजे रवाना होगी और प्रति रविवार को आनंद विहार टर्मिनल 8.40 बजे पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 02526 (आनंद विहार- कामाख्या) 18 फरवरी से 28 जुलाई तक प्रति रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से 17.20 बजे रवाना होगी और प्रति मंगलवार को कामाख्या जंक्शन 3.40 बजे पहुंचेगी।

उन्होंने बताया कि दोनों ट्रेनें वाया ग्वालपारा टाउन, गौरीपुर, न्यू कोचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, खगड़िया, बरौनी, दानापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, अलीगढ़ जंक्शन होकर और विपरित दिशा में अपने-अपने गंतव्यों को चलेंगी। यह ट्रेन एक प्रथम श्रेणी एसी कोच, दो एसी-टू टीयर, पांच एसी-थ्री टीयर, पांच एसी-थ्री टीयर इकोनॉमी, चार शयनयान श्रेणी और दो साधारण सीटिंग कोच सहित एक पेंट्री कार के साथ चलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद/सुनील

   

सम्बंधित खबर