धमतरी : जमीन खरीद-बिक्री को लेकर किसान से 2.68 करोड़ की धोखाधड़ी, एसपी से शिकायत

धमतरी 8 जून (हि. स.)। धमतरी जिले के भखारा ब्लाॅक क्षेत्र के ग्राम कचना निवासी बुधारूराम पुत्र स्वर्गीय दयाराम सतनामी के जमीन की खरीद-बिक्री जमीन दलाल ने की। सौदा अनुसार किसान को 2.75 करोड़ रुपये दिए जाने थे, इसमें से 2.68 करोड़ रुपये नहीं मिलने पर किसान ने धोखाधड़ी की शिकायत करने शनिवार को सतनामी समाज व बसपा नेता के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे। एसपी आंजनेय वार्ष्णेय को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

बसपा नेता आशीष रात्रे, वीरेन्द्र सोनवानी, दुष्यंत टंडन ने बताया कि किसान बुधारूराम सतनामी का जमीन ग्राम कानामुका में धमतरी-रायपुर रोड किनारे है। निजी कार्य के लिए किसान ने अपनी जमीन बेचने का निर्णय लिया। रायपुर के कुछ लोग किसान से संपर्क किए 2.75 करोड़ में सौदा किए। बयाना के तौर पर 1100 रुपये दिया गया। 31 मई 2024 को किसान के भतीजे उप पंजीयक कार्यालय में उपस्थित हुए। इस दौरान राशि ज्यादा होने की जानकारी देकर आरटीजीएस करने कहा गया। किसान को 3.87 लाख और उसके भतीजे गंगाप्रसाद को 2.88 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर किया। सर्वर खराब होने की बात कहते हुए एक से दो दिन में शेष 2.68 करोड़ राशि देने की बात कही। इसके बाद राशि नहीं दिया। जमीन खरीद-बिक्री में धोखाधड़ी करने वालों पर कार्रवाई की मांग की गई है।

हिंदुस्थान समाचार/रोशन

   

सम्बंधित खबर